लॉसएंजिलिस : अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में निकाली गई महिला रैली को अपना समर्थन दिया. यह रैली ट्रंप द्वारा अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के एक दिन बाद वाशिंगटन डीसी में निकाली गई थी जिसका समर्थन प्रियंका ने सोशल मीडिया पर किया.
बहरहाल, शूटिंग के व्यस्त कार्यक्रम के चलते 34 वर्षीय प्रियंका इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं ले पाईं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘‘महिला रैली में शामिल मेरी सभी बहनों और पुरुषों पर मुझे गर्व है. मैं व्यथित हूं क्योंकि मैं शामिल नहीं हो पाई. महिलाओं के अधिकार मानवाधिकार हैं.’ हॉलीवुड में प्रियंका की पहली फिल्म ‘‘बेवाच’ है जिसकी शूटिंग के सिलसिले में वह इन दिनों लॉस एंजिलिस में हैं. फिल्म में वायने जॉन्सन, जैक एफ्रॉन और अलेग्जान्द्र डेडारियो भी हैं.
प्रियंका ने एक फोटो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है ‘‘हम फिर से लॉस एंजिलिस में हैं. समय के साथ भागदौड. बेवाच के लिए रात को शूटिंग….. बहुत ही मजेदार…..’
So proud of all my sisters and the men that are at the #WomensMarch I'm so upset I couldn't go. #girllove #womensrightsarehumanrights
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 22, 2017