बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं. फिल्म के रिलीज होने में बस एक हफ्ता बाकी रह गया है. वहीं फिल्ममेकर्स के लिए अच्छी खबर है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के हरी झंडी दिखा दी है.
हर फिल्म पर कड़ा रुख अपनाने वाले सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है यह वाकई फिल्ममेकर्स के लिए खुशी की बात है. फिल्म रीयल लाइफ पर आधारित है जिसमें आमिर ने हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है. फिल्म की अवधि 2 घंटे 41 मिनट है.
फिल्म में आमिर खान की बेटियों के किरदार में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में आमिर की पत्नी का किरदार टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर ने निभाया है. फिल्म के डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने किया है. आमिर जल्द की अपनी दोनों ऑनस्क्रीन बेटियों के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में भी नजर आयेंगे.
आमिर इस फिल्म में शानदार हरियाणवी बोलते नजर आयेंगे. आमिर ऐसे अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं जो किसी भी किरदार को दिल से निभाते हैं और खुद को उस किरदार की जगह महसूस करते हैं. आमिर इससे पहले फिल्म ‘पीके’ में भी शानदार भोजपूरी बोलते दिखे थे. फिल्म भारत में 23 दिसंबर और अमेरिका में 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.