14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”दिल चाहता है” के सीक्‍वल में इन दो अभिनेत्रि‍यों को देखना चाहते हैं आमिर खान

नयी दिल्ली: बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान ने वर्ष 2001 में आई फिल्‍म ‘दिल चाहता है’ में महिला किरदारों के साथ इस फिल्म का फिर से निर्माण करने के विचार का स्वागत किया है. साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि वे इस फिल्‍म में किन दो अभिनेत्र‍ियों को देखना चाहेंगे. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित इस […]

नयी दिल्ली: बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान ने वर्ष 2001 में आई फिल्‍म ‘दिल चाहता है’ में महिला किरदारों के साथ इस फिल्म का फिर से निर्माण करने के विचार का स्वागत किया है. साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि वे इस फिल्‍म में किन दो अभिनेत्र‍ियों को देखना चाहेंगे.

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना और आमिर खान ने अभिनय किया था. यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है. संबंधों को लेकर अलग-अलग नजरिया रखने के कारण उनकी दोस्ती में दरार आ जाता है. आमिर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छा विचार है. गहरी दोस्ती पर फिल्म बनें और उसमें लडकियां हों.’

जब स्टार से पूछा गया कि वह इस फिल्म में अपने किरदार ‘आकाश’ को निभाते हुए किस अभिनेत्री को देखना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह अपनी आनेवाली फिल्म ‘दंगल’ में उनके साथ काम करने वाली फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा को इस फिल्म में देखना चाहेंगे क्योंकि वे उसी आयु वर्ग की हैं, जिस उम्र का वह किरदार था.

आमिर ने कहा, ‘इस बात को भूल जाइए कि जब मैं वह फिल्म कर रहा था तब मेरी उम्र 37 साल थी. वह गलती थी लेकिन हम सफल हो गए. आप गलती दोहरा नहीं सकते. आपको फिल्म में तकरीबन 20 साल की लडकियों को लेना चाहिए.’

आमिर ने संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म के बारे में कहा, ‘मैंने फिल्म की पटकथा सुनी है, जो काफी अच्छी है. मैंने संजू को फोन किया और कहा कि पहली बार सिनेमा के इतिहास में ऐसा होगा कि जो अभिनेता फिल्म में नहीं है, उसे उस अभिनेता से ज्यादा लोकप्रियता मिलेगी जो इस फिल्म के लिए कठिन मेहनत कर रहा है.’ दंगल 23 दिसंबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें