23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों बोले आमिर,” वैसे भी मैं खराब कपड़े पहनता हूं और मुझे…”

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्मों की बात की जाए तो वह एक ‘परफेक्शनिस्ट’ के तौर पर पहचाने जाते हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर लोग उनके फैशन को आंकते है, तो उन्हें इससे कोई डर नहीं है क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसकी अपेक्षा लोग उनसे नहीं करते. ‘धूम 3′ के अभिनेता […]

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्मों की बात की जाए तो वह एक ‘परफेक्शनिस्ट’ के तौर पर पहचाने जाते हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर लोग उनके फैशन को आंकते है, तो उन्हें इससे कोई डर नहीं है क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसकी अपेक्षा लोग उनसे नहीं करते.

‘धूम 3′ के अभिनेता ने कहा कि उन्हें फैशन की कोई समझ नहीं है और साथ ही रैंप पर चलने में भी उन्हें शर्म आती है. इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ में उनकी सह-कलाकार फातिमा सना शेख और सानिया मल्होत्रा भी मौजूद थी.

फैशन को लेकर मन में भय होने के सवाल पर आमिर ने कहा, ‘मैं वैसे भी खराब कपडे पहनता हूं, और मुझे इसकी आदत हो चुकी है. लोग मेरे फैशन के बारे में कोई अच्छी राय नहीं रखते, इसलिए मुझे इसका कोई भय भी नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं बस एक बार सलमान खान के ‘बीइंग ह्यूमन’ के लिए रैंप पर चला था. आमतौर पर मुझे काफी शर्म आती है कि मैं रैंप पर चलूं और लोग मुझे देखें.’ अभिनेता ‘वैन ह्यूसेन जी क्यू फैशन नाइट’ में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने यहां राजेश प्रताप सिंह के कपडों की तारीफ की और कहा कि वह यहां सिर्फ उनके लिए ही आए है, क्योंकि उन्हें उनका काम काफी पसंद आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें