मुंबई: अभिनेता आमिर खान दोबारा धूम्रपान शुरू करने से नाखुश हैं लेकिन उनका कहना है कि वह अपनी नयी फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के बाद यह बुरी लत छोड़ देंगे‘दंगल’ की रिलीज से पहले घबराहट में आमिर ने दोबारा धूम्रपान शुरू कर दिया.
51 साल के अभिनेता अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले काफी घबरा जाते हैं और घबराहट में धूम्रपान शुरू कर देते हैं. ऐसा उनकी पिछली फिल्मों ‘पीके’, ‘धूम 3′ और ‘तलाश’ की रिलीज से पहले भी हुआ था. उन्होंने कहा, ‘हां, यह फिर शुरू हो गया. मैं फिल्म को लेकर तनाव में हूं. लेकिन इसकी रिलीज के बाद यह (धुम्रपान) छोड़ दूंगा.’
आमिर ने कहा, ‘मैं दोबारा धूम्रपान शुरु करने को लेकर खुश नहीं हूं. मैं धूम्रपान ना करने की कोशिश करता हूं. लेकिन जब मेरी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो मैं घबरा जाता हूं, इसलिए दोबारा धूम्रपान शुरु कर देता हूं लेकिन बाद में छोड भी देता हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे नहीं लगता कि धूम्रपान का अभिनय से कोई लेना देना है. धूम्रपान से स्वास्थ्य प्रभावित होगा. मैं सबसे कहता हूं कि धूम्रपान ना करें और मैं भी धूम्रपान ना करने की कोशिश करता हूं.’
नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘दंगल’ में आमिर के अलावा साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी.