14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजन बढ़ाना जितना आसान, घटाना उतना ही मुश्किल: आमिर खान

आमिर खान ने एकबार फिर यह साबित कर दिया कि वाकई में वो बॉलीवुड के ‘मि.परफेक्‍शनिस्‍ट’ हैं. उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए पहले काफी वजन बढ़ाया और फिर इसे कम किया. आमिर ने खुलासा किया कि वजन बढ़ाना जितना आसाना था घटाना उतना ही मुश्किल. वजन बढ़ाने से लेकर घटाने तक की दास्‍तां आमिर ने […]

आमिर खान ने एकबार फिर यह साबित कर दिया कि वाकई में वो बॉलीवुड के ‘मि.परफेक्‍शनिस्‍ट’ हैं. उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए पहले काफी वजन बढ़ाया और फिर इसे कम किया. आमिर ने खुलासा किया कि वजन बढ़ाना जितना आसाना था घटाना उतना ही मुश्किल.

वजन बढ़ाने से लेकर घटाने तक की दास्‍तां आमिर ने एक वीडियो के माध्‍यम से बयां की है. इस वीडियो को UTV Motion Pictures ने फेसबुक पर शेयर किया है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर नितेश तिवारी ने बताया है कि कैसे आमिर ने इस फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है. आमिर ने भी कहा कि ये उनके लिए अब तक का सबसे मुश्किल ट्रांसफॉर्मेशन था.

आमिर ने बताया,’ वजन बढ़ाना और घटाना मेरे लिए एक रोचक अनुभव था. वजन बढाना तो आसाना था, लेकिन जब घटाने का टाइम आया तो मुझे लगा मैं यह नहीं कर पाउंगा. मैं इतना मोटा हो गया था. मैं डरा हुआ था कि पता नहीं मुझसे यह होगा कि नहीं.’ आमिर का कहना है कि उनकी मां और पत्‍नी किरण राव उनकी हेल्‍थ को लेकर बेहद परेशान थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें