10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बाहुबली” निर्माताओं के कार्यालयों में आयकर विभाग की रेड

हैदराबाद: आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माताओं से संबंधित कार्यालयों की आज तलाशी ली. सूत्रों के मुताबिक, यह तलाशी आयकर विभाग की नियमित प्रक्रिया के तहत की गयी. तलाशी शहर के बंजारा हिल्स और जुबली हिल्स इलाकों में स्थित कार्यालयों में ली गयी. प्रभास, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबती की अहम […]

हैदराबाद: आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माताओं से संबंधित कार्यालयों की आज तलाशी ली. सूत्रों के मुताबिक, यह तलाशी आयकर विभाग की नियमित प्रक्रिया के तहत की गयी. तलाशी शहर के बंजारा हिल्स और जुबली हिल्स इलाकों में स्थित कार्यालयों में ली गयी.

प्रभास, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबती की अहम भूमिकाओं वाली यह फिल्म पिछले वर्ष अगस्त में दुनिया भर के करीब 4000 स्क्रीन पर तेलुगू, तमिल, हिन्दी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई थी. एस एस राजमौली निर्देशित, शोबू यारलगाडा और प्रसाद देवीनेनी द्वारा निर्मित इस फिल्म ने कथित रूप से 500 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया था.

बता दें कि ‘बाहुबली’ भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. जल्‍द ही फिल्‍म की सीक्‍वल ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ आनेवाली है. फिल्‍म की शूटिंग जोरों पर है. फिल्‍म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें