अभिनेता सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी एकबार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है. बॉलीवुड गलियारों में चर्चा हैं कि वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘पार्टनर’ का सीक्वल बनाया जा रहा है. हालांकि यह बात साफ नहीं हो पाई है फिल्म में दबंग सलमान और डासिंग किंग गोविंदा की जोड़ी नजर आयेगी या किसी फ्रेश जोड़ी को चुना जायेगा.
इससे पहले वर्ष 2011 में ऐसी चर्चा थी कि सलमान ‘पार्टनर’ के सीक्वल के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं. लेकिन बात नहीं पाई. अब एकबार फिर इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा जोरों पर है. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन नहीं करेंगे, क्योंकि वो वर्ष 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल बनाने में बिजी हैं.
चर्चा है कि ‘पार्टनर’ के सीक्वल का निर्देशन साजिद-फरहाद कर सकते हैं. बता दें कि डेविड धवन के निर्देशन में बनी ‘पार्टनर’ में सलमान खान, गोविंदा, लारा दत्ता और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थी. इसी फिल्म से गोविंदा ने लंबे समय बाद वापसी की थी. इसके बाद उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है.