बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाग भी दिये. आलिया ने बताया कि असफलता का डर एक ऐसी चीज है जो हमेशा उन्हें एक्टिव रखती है. उस चीज के बारे में बताया जिसके कारण वे हमेशा एक्टिव रहती हैं. बता दें कि फिल्म में आलिया के अलावा शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में हैं.
आलिया से एक फैन ने उनसे असफलता के बारे में पूछा, तो आलिया ने बताया,’ असफलता का डर मुझे एक्टिव बनाये रखता है. मुझे इससे डर तो लगता है लेकिन यह मुझे प्रेरित भी करता है.’ गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार आलिया, शाहरुख संग नजर आयेंगी.
.@aashi_kumari #AskAliaAboutZindagi pic.twitter.com/X6Pbd5ZryI
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 3, 2016
वहीं एक और फैंस ने पूछा कि वो अपने खिलाफ बोलने वालों का कैसे सामना करती है ? आलिया ने कहा,’ सभी को अपने विचार रखने को पूरा हक है. आप सकारात्मक रहें और खुद के बारे में सोचें कि वो कैसे इंसान हैं, यह सबसे ज्यादा जरूरी है.’ उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख खान की ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी कई फिल्में पसंद है.
आलिया ‘डियर जिंदगी’ को लेकर खासा उत्साहित हैं. फिल्म में शाहरुख उनके मेंटर की भूमिका में होंगे. आज के युवाओं को ध्यान में रखकर यह फिल्म बनाई गई है. आलिया भी फिल्म में एक डिफ्रेंट किरदार में नजर आनेवाले हैं. ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के बाद यह गौरी शिंदे की दूसरी फिल्म हैं.

