मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उनकी दो फिल्में ‘अशोका’ और ‘रा वन’ उनके जीवन की दो सबसे खूबसूरत यात्राएं हैं. 50 वर्षीय शाहरुख के मुताबिक ये फिल्में हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगी और वह भविष्य में भी इस तरह की कहानियों पर हाथ आजमाते रहेंगे. ‘रा वन’ में उन्होंने एक सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी.
उन्होंने दोनों फिल्मों की अपनी तस्वीरों के साथ ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इन दो सबसे खूबसूरत यात्राओं का मुसाफिर हूं. मेरी यात्रा चलती रहेगी और केवल पर्यटक नहीं रहूंगा.’ शाहरुख ने संतोष सीवान की फिल्म में सम्राट अशोक का किरदार अदा किया था जिसमें करीना कपूर भी थीं.
शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में वे पहली बार आलिया भट्ट संग रोमांस करते नजर आयेंगे. फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुके हैं. गौरी शिंदे के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी.