14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान ने टीवी चैनल पर किया 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक टीवी चैनल पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला बॉम्‍बे हाईकोर्ट में दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म ‘हम साथ-साथ है’ के दौरान जोधपुर में चिंकारा और घोड़ा फार्म्‍स में शिकार मामले में फंसे सलमान ने टीवी चैनल पर गलत तरीके से स्टिंग करने का आरोप लगाया […]

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक टीवी चैनल पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला बॉम्‍बे हाईकोर्ट में दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म ‘हम साथ-साथ है’ के दौरान जोधपुर में चिंकारा और घोड़ा फार्म्‍स में शिकार मामले में फंसे सलमान ने टीवी चैनल पर गलत तरीके से स्टिंग करने का आरोप लगाया है.

सलमान ने दावा किया है कि टीवी चैनल ने यह स्टिंग गलत भावना और अपमान के इरादे से किया है. सलमान की याचिका में कहा गया है कि चैनल उस स्टिंग ऑपरेशन को जारी न करें. दरअसल चैनल ने अपने स्टिंग में कहा है था कि गवाह का दावा है कि उन्‍होंने सलमान को चिंकारा का शिकार करते हुए देखा है.

हालांकि बाद में गवाह ने अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी. जस्टिस एस.जे कत्‍थावाला इस केस की सुनवाई 10 नवंबर को करेंगे.

बता दें कि सलमान जोधपुर के सुदूरवर्ती इलाके भावड़ में 26 सितंबर 1998 को और घोड़ा फार्म्‍स में 28 सितंबर 1998 को अवैध शिकार करने के आरोपी थे. इस मामले में सलमान जोधपुर जेल भी जा चुके हैं. हालांकि जोधुपर हाईकोर्ट ने इस मामले में उन्‍हें बरी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें