मुंबई: अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि उन्हें पहला मेहनताना ‘भावेश जोशी’ के लिए मिला, न कि उनकी पहली फिल्म ‘मिर्जिया’ के लिए. हर्षवर्धन बॉलीवुड में राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म ‘मिर्जिया’ के जरिये दस्तक दे रहे हैं.
हर्षवर्धन ने बताया, ‘ मेरी पहली कमाई ‘भावेश जोशी’ के लिए हुई. मुझे ‘मिर्ज्या’ के लिए अभी तक कुछ नहीं मिला है. मैं स्क्रीन पर खुद को देखकर सहज महसूस कर रहा है. चाहे वह ट्रेलर हो या मेरा पहला पोस्टर या मैगजीन कवर. मैं एक फिल्मी परिवार में पला-बढा हूं इसलिए मैंने बचपन से इन सब चीजों को देखा है.’
‘मिर्जिया’ पर काम शुरु करने से पहले हर्षवर्धन ने अपनी भूमिका के लिए तैयारी में डेढ साल काम किया और 25 वर्षीय इस अभिनेता के लिए यह प्रक्रिया उत्साहजनक और निराशाजनक दोनों तरह की रही.
उन्होंने कहा, ‘मैं तब तक कोई काम नहीं करता जब तक कि उसे करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं होता. मैं कोई भी काम तीन साल तक कर सकता हूं. मुझमें बहुत धैर्य है. तैयारी के बिना वह नहीं हो पाता जो मैंने फिल्म में किया है.’ फिल्म में सैयामी खेर हेरोइन की भूमिका में है. फिल्म 7 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.