10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 FACTS: कैटरीना से ब्रेकअप, ऐश्‍वर्या संग इंटीमेट सीन, चर्चा में हैं रणबीर कपूर

अभिनेता रणबीर कपूर आज अपना 34वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. कुछ ही सालों में खुद को बॉलीवुड में स्‍थापित करनेवाले रणबीर अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे हैं. उन्‍होंने ‘सांवरिया’ से इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया था और इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें बेस्‍ट मेल डेब्‍यू का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला था. वर्ष 2016 उनके […]

अभिनेता रणबीर कपूर आज अपना 34वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. कुछ ही सालों में खुद को बॉलीवुड में स्‍थापित करनेवाले रणबीर अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे हैं. उन्‍होंने ‘सांवरिया’ से इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया था और इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें बेस्‍ट मेल डेब्‍यू का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला था. वर्ष 2016 उनके लिए उथल-पुथल भरा रहा क्‍योंकि कैटरीना कैफ से ब्रेकअप को लेकर वे सुर्खियों रहे. दोनों पिछले काफी सालों से लिव-इन में रह रहे थे. अब उनकी आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ उनके दर्द पर मरहम का काम कर सकती है. जानें उनके बारे में 10 बातें…

1. वर्ष 2007 में डेब्यू के बाद उन्‍होंने 2009 में तीन फिल्‍में ‘वेक अप सिड’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘रॉकेट सिंह: सेल्‍स मैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्‍मों में काम किया. इन फिल्‍मों में उनके कूल अंदाज को दर्शकों ने पसंद किया.

2. अपने कूछ अवतार से निकलकर उन्‍होंने 2010 में फिल्‍म ‘राजनीति’ में काम किया. इस फिल्‍म में उनके किरदार को सराहा गया. इसके बाद उन्‍होंने ‘अनजाना- अनजानी’ और ‘चिल्‍लर पार्टी’ में काम किया. इन फिल्‍मों में उनकी एक जैसी छवि की फैंस के सामने थी.

3. वर्ष 2011 की यह फिल्‍म उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हुई. उनकी इस छवि का क्रेज युवाओं में खूब दिखा. अपने लंबे बालों वाला लुक और एनर्जीफुल एक्टिंग से उन्‍होंने फैंस को खूब प्रभावित किया. फिल्‍म में वे नरगिस फाखरी संग रोमांस करते दिखे. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें बेस्‍ट एक्‍टर का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला.

4. इसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म ‘बर्फी’ में काम किया. इस फिल्‍म में बिना बोले वो दर्शकों को अपनी बात कह गये. फिल्‍म में प्रियंका और इलियाना डिक्रूज भी मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई और एक बार फिर उन्‍होंने बेस्‍ट एक्‍टर का फिल्‍मफेयर अवार्ड जीता.

5. वर्ष 2008 में फिल्‍म ‘बचना ऐ हसीनों’ की शूटिंग की दौरान उनकी और दीपिका पादुकोण की नजदीकियों की खबरें आने लगी. दोनों की डेटिंग की खबरें उनदिनों सुर्खियों में बनी रही. लेकिन एक साल बाद ही दोनों की राहें जुदा हो गई. दोनों के अलग होने को लेकर कई तरह की बातें सामने आई लेकिन दोनों इसकी परवाह किये बिना अपने-अपने रास्‍तों की ओर बढ़ गये.

6. इसके बाद वर्ष 2009 में फिल्‍म ‘अजब प्रेम की कहानी’ के दौरान रणबीर और कैटरीना की डेटिंग की खबरें आने लगी. दोनों चुप रहे लेकिन वर्ष 2013 में दोनों ने अपने-अपने बयानों में एकदूसरे को बेहद खास बताया. इसी साल रणबीर ने अपने माता-पिता का घर छोड़ा और कैटरीना के साथ लिव-इन में रहने लगे.

7. रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने अपने एक बयान में इस बात को स्‍वीकारा कि रणबीर और कैटरीना एकसाथ रह रहे हैं. कई मौकों पर कपूर खानदान के साथ कैटरीना भी दिखीं. इसके बाद वर्ष 2015 में ऐसी खबरें आई कि दोनों ने लंदन में सगाई कर ली है. लेकिन दोनों ने कोई पुष्टि नहीं की.

8. ऐसा कहा जा रहा था कि वर्ष 2016 में दोनों शदी कर लेंगे. लेकिन फैंस को झटका तब लगा जब पता चला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. रणबीर ने उस फ्लैट को छोड़ दिया है जिसमें वे कैटरीना संग रह रहे थे. वे अपने माता-पिता के पास वापस आ गये हैं. रणबीर ने भी एक इंटरव्‍यू के दौरान इस बात को स्‍वीकारा कि उनकी और कैटरीना की राहें अलग हो चुकी है.

9. रणबीर फिलहाल आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. फिल्‍म में उनके और ऐश्‍वर्या राय के बीच फिल्‍माये गये इंटीमेट सींस चर्चा में है. लेकिन इससे पहले भी दोनों एकसाथ काम कर चुके हैं. फिल्‍म ‘आ अब लौट चलें’ में रणबीर ने असिसटेंट डायरेक्‍टर की भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में अक्षय खन्‍ना और ऐश्‍वर्या राय ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

10. रणबीर की पिछली फिल्‍म ‘रॉय’, बॉम्‍बे वेलवेट’ और ‘तमाशा’ बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है ऐसे में रणबीर को इस फिल्‍म से खास उम्‍मीद है. करण जौहर की इस फिल्‍म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. इसके अलावा वे कैटरीना कैफ के साथ ‘जग्‍गा जासूस’ में नजर आनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें