21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणा दग्‍गूबाती को पता है ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा”

फिल्‍म ‘बाहुबली’ दर्शकों के दिमाग में एक सवाल छोड़ गई कि आखिर ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’? लेकिन सभी जवाब का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्‍म में भल्‍लालदेव का किरदार निभा रहे राणा दुग्‍गुबाती ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके अलावा कई लोग इस सवाल का जवाब जानते हैं. […]

फिल्‍म ‘बाहुबली’ दर्शकों के दिमाग में एक सवाल छोड़ गई कि आखिर ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’? लेकिन सभी जवाब का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्‍म में भल्‍लालदेव का किरदार निभा रहे राणा दुग्‍गुबाती ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके अलावा कई लोग इस सवाल का जवाब जानते हैं.

हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान जब राणा से पूछा गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? तो इसके जवाब में उन्‍होंने कहा,’ यह कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप शब्‍दों में बयां कर सकते हैं. इस सवाल का जवाब 28 अप्रैल 2017 को सबके सामने आ रहा है.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके अलावा कई लोगों को इस सवाल का जवाब पता है.

उन्‍होंने कहा,’ सिर्फ मुझे ही नहीं ‘बाहुबली’ से जुडे हर छोटे से छोटे कलाकार को पता है कि कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा. एसएस राजामौली (डायरेक्‍टर) ने पांच साल पहले ही सबको दोनों पार्ट की कहानी बता दी थी. ऐसे में सबको इस सवाल का जवाब पता है. लेकिन ‘बाहुबली 2′ कर रिलीज से पहले कोई इस राज से पर्दा नहीं उठायेगा. यह एक प्‍लान के मुताबिक किया गया है.’

कहा जा रहा है कि फिल्‍म का फर्स्‍टलुक फिल्‍म के लीड अभिनेता प्रभास के जन्‍मदिन के मौके पर जारी होगा. फिल्‍म में बाहुबली का किरदार निभा रहे प्रभास का जन्‍मदिन 23 अक्‍टूबर को है. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्‍म की शूटिंग नवंबर तक पूरी हो जायेगी. कुछ दिनों पहले ही सेट की तस्‍वीरें लीक हुई थी जिससे साफ पता चल रहा था कि फिल्‍म के लिए पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें