मुंबई : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान बेहद बिजी होने के वावजूद अपने बच्चों के लिए समय निकालते हैं. खासकर छोटे बेटे अबराम के साथ वे अपना ज्यादा वक्त बिताते हैं और सोशल मीडिया में उसकी हरकतों को अपने फैंस के समक्ष रखते हैं. अबराम के साथ शाहरुख की तस्वीरें और वीडियो अक्सर आती रहती हैं.
इस बार भी शाहरुख ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वे अबराम के साथ नजर आ रहे हैं. रविवार सुबह लगभग 4 बजे के बाद उन्होंने यह फनी वीडियो शेयर की. वीडियो में अबराम और शाहरुख स्पाइडरमैन के गेटअप में नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘We cannot accomplish all that we need to do without working together’
आपको बता दें कि कल ही शाहरुख ने एक खूबसूरत मैसेज के साथ अबराम का एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में अबराम दौड़ते हुए दिख रहे थे. किंग खान ने बेटे के वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था, ‘The distance between you and the world around you can only be closed by the innocent… srk insta gyaan’