10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसर बोर्ड के साथ विवाद से ‘बार बार देखो” के निर्देशक का इनकार

कोलकाता : नवोदित निर्देशक नित्या मेहरा ने आज कहा कि ‘बार बार देखो’ में कैटरीना कैफ से जुडे एक दृश्य को लेकर उनके और सेंसर बोर्ड के बीच कोई विवाद नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या बोर्ड ने उनसे कुछ दृश्य हटाने को कहा है, नित्या ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्म में ऐसा […]

कोलकाता : नवोदित निर्देशक नित्या मेहरा ने आज कहा कि ‘बार बार देखो’ में कैटरीना कैफ से जुडे एक दृश्य को लेकर उनके और सेंसर बोर्ड के बीच कोई विवाद नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि क्या बोर्ड ने उनसे कुछ दृश्य हटाने को कहा है, नित्या ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं है जिसमें कैटरीना ने ब्रा पहना हो . यह एक साफ सुथरी फिल्म है. इसे यूए प्रमाणपत्र मिला है.” ऐसी खबरें आयी थीं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ दृश्य हटाने को कहा था.
निर्देशक ने कहा कि सीबीएफसी सेंसर बोर्ड नहीं है बल्कि एक प्रमाणन बोर्ड है और इस समय कोई विवाद नहीं है. फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म से कोई दृश्य नहीं काटा गया और कहानी में कोई बदलाव नहीं आया है जो अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुरुप नौ सितंबर को रिलीज होगी. कैटरीना ने कहा कि वह फिल्म के निर्धारित कार्यक्रम के अनुरुप रिलीज होने को लेकर खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें