17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इम्तियाज अली कि फिल्म ‘द रिंग” में दिखेंगे शाहरुख, शूटिंग शुरू

लंदन: सुपरस्टार शाहरुख खान ने प्राग के आकर्षक स्थानों पर निर्देशक इम्तियाज अली के निर्देशन में प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरु की. बताया जाता है फिल्म का शीर्षक ‘द रिंग’ होगा. 50 वर्षीय अभिनेता शाहरुख और इम्जियाज अली इस फिल्म के लिए पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. कहा जा […]

लंदन: सुपरस्टार शाहरुख खान ने प्राग के आकर्षक स्थानों पर निर्देशक इम्तियाज अली के निर्देशन में प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरु की. बताया जाता है फिल्म का शीर्षक ‘द रिंग’ होगा. 50 वर्षीय अभिनेता शाहरुख और इम्जियाज अली इस फिल्म के लिए पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख ने एक टूरिस्ट गाइड का किरदार निभाया है.

अभिनेता ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्राग के एक संग्रहालय का वीडियो भी डाला है. उन्होंने इस तस्वीर का शीर्षक ‘प्रिटी इन प्राग’ लिखा है. एक प्रशंसक ने फिल्म के सेट की तस्वीर आन.लाइन साझा की है. इस वीडियो में शाहरुख अपने कंधों पर एक बडे भूरे रंग का बैग लटकाये रेलिंग पर टहल रहे हैं. भीड का आकर्षण पाने के लिए वह लाल रंग का एक झंडा फहरा रहे हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं जो ‘रब ने बना दी जोडी’ और ‘जब तक है जान’ के बाद तीसरी बार शाहरुख के साथ काम कर रही हैं. 28 वर्षीय अभिनेत्री अनुष्का ने इस फिल्म में एक गुजराती लडकी का किरदार निभाया है. शाहरुख खान करीब चार साल बाद रोमांटिक किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने यश चोपडा की फिल्म ‘जब तक है जान’ में रोमांटिक किरदार किया था. शाहरुख खान के प्रशंसक इस फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें