इंदौर : फिल्म अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वहीं देवगन कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को खुद ही निर्देशित करना इसलिये उचित समझा, क्योंकि वह इसकी कहानी को अपने तरीके से परदे पर उतारना चाहते थे.
निर्देशन की जिम्मेदारी के साथ उन्होंने इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभायी है. देवगन ने अपने प्रशंसकों को बताया, ‘इस फिल्म के मुख्य किरदार को मैंने ही रचा है और इसकी पटकथा मेरी सोच से उपजी है.’
‘दृश्यम’ अभिनेता ने कहा,’ मुझे लगा कि इस फिल्म के जरिये परदे पर जो कहानी कही जानी चाहिये, उसे बतौर निर्देशक मैं अपने तरीके से अच्छी तरह बयां कर पाउंगा. इसलिये मैंने इस फिल्म में अभिनय के साथ निर्देशन का भी फैसला किया.’
47 वर्षीय अदाकार ने बॉलीवुड में निर्देशन के अपने सफर की शुरुआत ‘यू, मी और हम’ (2008) से की थी. उन्होंने बताया कि ‘शिवाय’ की शूटिंग खासकर भारत के हिमालय और बुल्गारिया के बर्फीले पहाडों में की गयी है.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हाइपोथर्मिया (अमूमन लम्बे वक्त तक कम तापमान वाली जगह पर रहने से होने वाली बीमारी) से पीडित हो गये थे.
देवगन ने एक सवाल पर बताया कि उनके प्रशंसक एक और फिल्म में उन्हें अभिनेत्री काजोल के साथ परदे पर देख सकेंगे. उन्होंने इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया. लेकिन बताया कि इसकी शूटिंग इस साल के आखिर में शुरु होगी.