10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान की मौजूदगी में ‘फ्रीकी अली” का ट्रेलर रिलीज, मुश्किल में कैटरीना

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और एमी जैक्‍सन से सजी आगामी फिल्‍म ‘फ्रीकी अली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म की कहानी गोल्‍फ पर आधारित है और इसका ट्रेलर कल मुंबई में रिलीज किया गया. मौके पर अरबाज खान, सलमान खान और सोहेल खान मौजूद थे. सलमान खान के प्रोडक्‍शन की इस फिल्‍म में अरबाज खान […]

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और एमी जैक्‍सन से सजी आगामी फिल्‍म ‘फ्रीकी अली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म की कहानी गोल्‍फ पर आधारित है और इसका ट्रेलर कल मुंबई में रिलीज किया गया. मौके पर अरबाज खान, सलमान खान और सोहेल खान मौजूद थे.

सलमान खान के प्रोडक्‍शन की इस फिल्‍म में अरबाज खान भी है और फिल्‍म में नवाजुद्दीन शानदार नजर आ रहे हैं. यह फिन्‍म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है और इसी दिन कैटरीना कैफ की फिल्‍म ‘बार बार देखो’ भी रिलीज हो रही है. हालांकि सलमान इसे टकराव नहीं मानते.
सलमान ने कहा, ‘ये आपस में नहीं टकराएंगी. अगर आप (मीडिया) चाहते हैं कि ये टकराएं तो आपकी मर्जी. हमें उम्मीद है कि कैटरीना और सिद्धार्थ की फिल्म भी अच्छी चलेगी. हम चाहते हैं कि दोनों ही फिल्में अच्छी चलें.’ उन्होंने कहा, ‘दोनों ही फिल्में अलग तरह की हैं. मुझे पक्का विश्वास है कि दर्शक दोनों ही फिल्में देखेंगे.’
सोहले ने वर्ष 1997 में फिल्‍म ‘औजार’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. इसके बाद उन्‍होंने ‘प्‍यार किया तो डरना क्‍या’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसी फिल्‍मों का निर्देशन किया था. देखें ट्रेलर:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें