मुंबई: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि उनका कहना है इससे पहले भी दो बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी है और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था. उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि उसी दिन रिलीज हो रही रितिक रोशन की मोहनजोदडो’ से उनकी फिल्म प्रभावित हो सकती है.
अक्षय ने कहा, ‘यह एक बडी तिथि (12 अगस्त) है. यह एक अवकाश की अवधि है. पूर्व में हमने देखा है कि दो बडी फिल्में एक ही समय चल सकती हैं. हम चाहते हैं कि ये दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें.’ ‘रुस्तम’ के ट्रेलर ने पहले ही सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की है.
उन्होंने कहा, ‘’लगान’ और ‘गदर’ एक ही तारीख को रिलीज हुई थी और दोनों ने अच्छी कमाई की. मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे.’ हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को ‘रुस्तम’ देखने को कहा. अक्षय ने इस फिल्म में एक नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई है.
वहीं दूसरी ओर रितिक की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ की बात करें तो यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. फिल्म में पूजा हेगडे भी होंगी जो इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक दोनों में से कौन सी फिल्म को पहले चुनते हैं.
