17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैपी बर्थ डे : पढें 90 के दशक में धमाल मचाने वाली आयशा के बारे में कुछ खास बातें

मुंबई : कभी युवाओं के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का आज अपना 44 वां बर्थ डे मना रहीं हैं. नब्बे के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वालीं आयशा जुल्का एक बिजनेस लेडी बन चुकी हैं और पति के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं. भले […]

मुंबई : कभी युवाओं के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का आज अपना 44 वां बर्थ डे मना रहीं हैं. नब्बे के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वालीं आयशा जुल्का एक बिजनेस लेडी बन चुकी हैं और पति के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं. भले ही आयशा जुल्का लाइमलाइट से बिल्कुल गायब हो चुकी हैं लेकिन उनकी फिल्में आज भी लोगों को काफी पसंद आतीं हैं.पढें उनके संबंध में कुछ खास बातें..

1. अपनी मदमस्त अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का का जन्म 28 जुलाई, 1972 को श्रीनगर में हुआ था.

2. आंखों में ढेर सारे सपने संजोकर आयशा ने मायानगरी मुंबई में 1983 में कदम रखा था. 11 साल की उम्र में फिल्म ‘कैसे कैसे लोग’ (1983) से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया.

3. 2010 तक फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने वाली आयशा ने अपने 27 सालों के लंबे करियर के दौरान लगभग 52 फिल्मों में काम किया.

4. आयशा ने 90 के दशक में ‘खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘बलमा’, ‘रंग’ और ‘वक्त हमारा है’ जैसी कामयाब फिल्मे दीं. उनके साथ अच्छी बात ये रही कि उन्हें आमिर, सलमान, अक्षय, कमल हासन जैसे सुपस्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला.

5. फिल्मों में मिली नाकामी के कारण उन्होंने बिजनेस की ओर रुख किया और अब वे सफल बिजनेस विमेन हैं.

6. आयशा ने 2003 में समीर वाशी से विवाह रचाया और उनकी एक बेटी भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें