19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIFF के रेड कारपेट पर बेटी नायसा संग उतरे अजय देवगन, देखें तसवीरें…

लंदन : लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) के रेड कारपेट पर हिन्दी फिल्म अभिनेता-निर्माता अजय देवगन और उनकी बेटी नायसा एक दूसरे का हाथ पकड कर उतरे. 13 वर्षीया नायसा अजय और उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल की बेटी हैं. इस दंपति का एक बेटा युग भी है. पिता-पुत्री दोनों ने यहां सिनेवर्ल्ड सिनेमाज में एलआईएफएफ […]

लंदन : लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) के रेड कारपेट पर हिन्दी फिल्म अभिनेता-निर्माता अजय देवगन और उनकी बेटी नायसा एक दूसरे का हाथ पकड कर उतरे. 13 वर्षीया नायसा अजय और उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल की बेटी हैं.

इस दंपति का एक बेटा युग भी है. पिता-पुत्री दोनों ने यहां सिनेवर्ल्ड सिनेमाज में एलआईएफएफ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. ‘दृश्यम’ के 47 वर्षीय अभिनेता अजय काले रंग के परिधान में थे जबकि रेड कारपेट पर पहली बार उतरी उनकी बेटी नेवी ब्ल्यू रंग की ड्रेस में आकर्षक लग रही थी.

रेड कारपेट से अपनी बेटी के साथ चलने वाली अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए देवगन ने लिखा है, ‘लडकियों का सशक्तीकरण. रेड कारपेट पर अपने साथ अपनी शक्ति को लेकर चला. वह मेरी सच्ची ताकत है. मेरी बेटी मेरी शक्ति.’

लंदन इंडियन फिल्म फेस्टीवल का यह सातवां संस्करण है जिसे दक्षिण एशियाई फिल्मों के सबसे बडे समारोह के रुप में जाना जाता है. इसके तहत पूरे लंदन और बर्मिंघम में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है. यह समारोह 24 जुलाई तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें