मुंबई : ऐसे समय में जब अभिनेता अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि फिटनेस के मामले में अक्षय कुमार उनके आदर्श हैं. अपनी आगामी फिल्म ‘ढिशुम’ के एक कार्यक्रम में वरुण ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक समय था जब छह और आठ पैक का जुनून था लेकिन अब वह समय आ गया है जब लोग स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.
अक्षयकुमार को देखें, चोट लगने के बावजूद वह सालों से एकदम फिट हैं.’ वरुण ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि उम्र ढलने पर भी वह अक्षयकुमार की तरह फिट रहें. कार्यक्रम में ढिशुम के उनके सहयेागी कलाकार जान अब्राहिम भी मौजूद थे. दोनों अभिनेताओं ने वहां उपस्थित लोगों को फिटनेस के कुछ उपाय भी बताये.
