बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. हाल ही में वे पटना में थे और यहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव संग मुलाकात की. इसी दौरान इरफान ने लालू प्रसाद के साथ सेल्फी ली जिसे उन्होंने ‘बवाल’ नाम देकर ट्विटर पर पोस्ट किया.
Bawaal Bihar main, Bawaal logoon ke saath, Bawaal selfie !!! @laluprasadrjd pic.twitter.com/IV4VWRWnHr
— Irrfan (@irrfank) July 7, 2016
इरफान ने इस सेल्फी को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,’ बवाल बिहार में, बवाल लोगों के साथ, बवाल सेल्फी. लालू प्रसाद यादव.’ ‘पीकू’ अभिनेता ने लालू प्रसाद से इंटरव्यू भी लिया जिसमें लालू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इरफान के सा गाना भी गुनगुनाया.
निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मदारी’ अब 22 जुलाई को रिलीज होनेवाली है. इससे पहले फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होनेवाली थी. इरफान फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. वे आज कोलकाता में होंगे.

