13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरे लिए बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर हैं गोविंदा : फराह खान

नयी दिल्ली : निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान ने वैसे तो बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों को अपनी लय पर थिरकाया है, लेकिन जब इनमें से सबसे पसंदीदा कलाकार को चुनने की बात आती है तो फराह कहती हैं कि वह हमेशा से गोविंदा को चुनेंगी. फराह ने बताया, ‘मेरे लिए, गोविंदा एक बेहतरीन बॉलीवुड डांसर हैं. […]

नयी दिल्ली : निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान ने वैसे तो बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों को अपनी लय पर थिरकाया है, लेकिन जब इनमें से सबसे पसंदीदा कलाकार को चुनने की बात आती है तो फराह कहती हैं कि वह हमेशा से गोविंदा को चुनेंगी.

फराह ने बताया, ‘मेरे लिए, गोविंदा एक बेहतरीन बॉलीवुड डांसर हैं. मैंने उनसे अधिक बढिया नाचते किसी को नहीं देखा. आप मुझे सर्वश्रेष्ठ तकनीकी डांसर दिखा सकते हैं लेकिन जो मजा उनके डांस को देखकर आता है वह दिखाना मुश्किल है. मैं उन्हें घंटों डांस करते देख सकती हूं.’

उनका मानना है कि गोविंदा ने अपने गीतों में जो लय और उन्मुक्तता दिखाई उसका जोड मिलना मुश्किल है.

मनपसंद कोरियोग्राफरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रभुदेवा, सरोज जी पसंद हैं… 1980 और 1990 के दशक में सरोज जी मलिका थीं. उनके गीत बेजोड थे. श्यामक डावर भी बहुत अच्छे हैं और इसके बाद रेमो (डीसूजा) और बोस्को-सीजर आते हैं. वैभवी का भी भारतीय शास्त्रीय गीतों में कोई जोड नहीं है. ऐसे बहुत सारे लोग हैं. मुझे हर तरह के गीत पसंद हैं.’

फराह ने हाल में ‘सुल्तान’ के गीत ‘बेबी को बैस पसंद है’ की कोरियोग्राफी की है, इसके अलावा वह ‘रंगून’ में भी एक गीत की कोरियोग्राफी करने वाली हैं, वहीं चीनी सुपरस्टार जैकी चैन की नृत्य शैली की भी वह मुरीद हैं.

इधर, निर्देशन के मोर्चे पर फराह ने अपनी अगली फिल्म की पटकथा का काम पूरा कर लिया है. इस फिल्म का निर्माण सुपरस्टार और उनके अच्छे दोस्त शाहरुख खान करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel