25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आलोचनाओं” को प्रोत्साहन के रूप में लेता हूं: अमिताभ बच्चन

मुंबई : अपने लंबे सिनेमाई करियर में महानायक अमिताभ बच्चन के आलोचक भी रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह आलोचनाओं से कतराने की जगह उनका उपयोग अपने कार्य को और निखारने में करते हैं. बच्चन ने बताया, ‘यह (आलोचना) हमारे लिए महत्वपूर्ण है. यह खुद को सुधारने में मदद करती हैं. मैं यह […]

मुंबई : अपने लंबे सिनेमाई करियर में महानायक अमिताभ बच्चन के आलोचक भी रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह आलोचनाओं से कतराने की जगह उनका उपयोग अपने कार्य को और निखारने में करते हैं.

बच्चन ने बताया, ‘यह (आलोचना) हमारे लिए महत्वपूर्ण है. यह खुद को सुधारने में मदद करती हैं. मैं यह नहीं मानता कि आलोचना बकवास हैं और इसे पढा नहीं जाना चाहिए. मैं कभी-कभी इसका उपयोग प्रोत्साहन के रुप में करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब आलोचना होती है, तब आपके कार्य का मूल्यांकन या आकलन हो जाता है. एक और नजरिया मिलना बढिया है. इससे आपको एक अलग दृष्टिकोण मिलता है.’ बच्चन ने बताया कि यदि कोई सेलेब्रिटी जनता के प्यार का आनंद लेता है, तो उसे नकारात्मक बातों को सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. बच्चन अगली फिल्म ‘तीन’ में नजर आएंगे.

बच्चन ने बताया, ‘यदि आप अपने बारे में अच्छी चीजों को ही सुनना जारी रखते हैं, तो आप एक व्यक्ति के रुप में बिगड जाओगे. कोई भी परिपूर्ण नहीं है. हम सब में कुछ न कुछ दोष हैं, हम सब में अपनी अपनी कमजोरियां हैं और हम में वह क्षमता नहीं है कि इन सभी चीजों को नोटिस कर सकें. यदि आप लोक प्रसिद्ध चेहरे हैं, तब तो आपको इन सबका सामना करना ही होगा. आपको इससे सामंजस्य बैठाना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘जब वे (प्रशंसक) आपकी तारीफ करते हैं, आप इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लेते हो और जब वे आलोचना करते हैं, तो आप कहते हैं कि ऐसा मत कहो. आप ऐसा कैसे कर सकते हो? यह संभव नहीं है. यह सही नहीं है, और ऐसा अपेक्षित नहीं है.’ बच्चन ने बताया कि वह अपने बेटे अभिनेता अभिषेक को कहते हैं कि वह अपनी असफलताओं से सीख लें और अपनी कमजोरियों को दूर कर मजबूती से वापसी करें.

उन्होंने कहा, ‘मैं अभिषेक को कहता रहता हूं कि यदि कोई आलोचना करता है कि आपकी फिल्म काम की नहीं है, तो इसे अपने दिमाग में रखो. सुबह उठो और कहो कि मैं और अधिक मेहनत करने जा रहे हैं और साबित करो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें