बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ का पहला गाना ‘बेबी को बेस पसंद है…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान-अनुष्का दोनों ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर है.
सलमान इस गाने में अपना सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को रैपर बादशाह, विशाल डडलानी, इशिता और शाल्मी खोल्गड़े ने अपनी आवाज दी है. फिल्म में अनुष्का और सलमान ने रेसलर की भूमिका निभाई है.
इस गाने में सलमान अनुष्का को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही दोनों की हाजिर-जवाबी नजर आ रही है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. फिल्म इसी ईद के मौके पर रिलीज होगी.