बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ में अरिजीत सिंह का गाया गाना रहेगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि अब दबंग खान इस बारे में क्या फैसला लेंगे. वहीं खबरों की मानें तो सलमान ने फैसला कर लिया है कि इस फिल्म में अरिजीत का गाना रहेगा या नहीं?
कुछ ही दिनों पहले अरिजीत ने फेसबुक पर एक खुला पत्र लिखकर सलमान से माफी मांगी थी और गुजारिश की थी कि उनका गाना फिल्म में रहने दें. जब इसका कोई जवाब नहीं मिला तो अरिजीत ने सलमान के घर जाकर उनसे माफी मांगने का फैसला किया लेकिन अब लगता है कि सलमान का गुस्सा कम नहीं हुआ है.
बॉलीवुडलाइफ.कॉम में छपी खबर के अनुसार सलमान ने फिल्म मेकर्स के साथ मिलकर अरिजीत के गाने को फिल्म में न लेने का फैसला कर लिया है. दरअसल सलमान को नहीं लगता कि फिल्म में अरिजीत के गाने के लिए कोई जगह है. अरिजीत को आशंका थी कि सलमान उनके गाने को हटवा रहे हैं इसलिये उन्होंने खुला पत्र लिखकर सलमान से गुजारिश की थी.
बताते चलें कि फरवरी 2014 में गिल्ड अवार्ड के दौरान सलमान और अरिजीत के बीच मजाक-मजाक में बहस हो गई थी. इसके बाद अरिजीत ने सलमान की किसी भी फिल्म में गाना नहीं गाया था.
वहीं बीते दिनों सलमान के करीबी अभिनेता निखिल निखिल द्विवेदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी और कहा था कि,’ जहां तक मुझे जानकारी है सलमान खान ने किसी भी गाने या सिंगर को हटाने के लिए नहीं कहा है. सलमान भाई ने अरिजीत सिंह से मिलने के लिए मना किया था. अब ये तो उनकी मर्जी है वे किससे मिलना चाहते हैं और नहीं.’
अरिजीत सिंह ने फेसबुक पेज पर एक खुला पत्र लिखकर सलमान से गुजारिश की है कि वो उस गाने का फिल्म से न हटवायें. उन्होंने पत्र में लिखा,’ प्रिय सलमान आप से बात करने का यही आखिरी तरीका है. मैंने आपसे कॉल और मैसेज के माध्यम से यह बताने की कोशिश की कि मैंने आपकी बेइज्जती नहीं की. आपको गलतफहती हुई है. मैंने ऐसा कभी नहीं किया और उस रात जो हुआ वो समय गलत था.

