10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, ऐश्वर्या की ”पर्पल लिपस्टिक” पर क्‍या बोलीं सोनम कपूर ?

नयी दिल्ली : पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कह सकती हैं कि कान फिल्म समारोह के दौरान उन्होंने पर्पल लिपस्टिक अपने कॉस्मैटिक ब्रांड के कहने पर लगाई थी लेकिन अदाकारा सोनम कपूर का मानना है कि ‘सरबजीत’ की अभिनेत्री ने यह रंग इसलिए चुना क्योंकि वह ‘चर्चा में आना’ चाहती थीं. इस […]

नयी दिल्ली : पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कह सकती हैं कि कान फिल्म समारोह के दौरान उन्होंने पर्पल लिपस्टिक अपने कॉस्मैटिक ब्रांड के कहने पर लगाई थी लेकिन अदाकारा सोनम कपूर का मानना है कि ‘सरबजीत’ की अभिनेत्री ने यह रंग इसलिए चुना क्योंकि वह ‘चर्चा में आना’ चाहती थीं.

इस साल कान समारोह में अपने 15 साल पूरे कर चुकी ऐश्वर्या ने एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अपने होठों पर लगी पर्पल लिपिस्टिक से सभी को हैरान कर दिया था.

जब सोनम से पूछा गया कि उन्हें ऐश्वर्या राय के पर्पल होठों और उसकी आलोचना के बारे में क्या लगता है तो उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या को अपने आप को मिली तवज्जो से खुश होना चाहिए.

सोनम ने कहा, ‘फैशन और मेकअप का पूरा विचार इस बात को लेकर है कि लोग उसपर चर्चा करें और मुझे लगता है कि वह चर्चा में आना चाहती थीं. वह जो चाहती थीं, उन्हें इससे वह मिल गया और मुझे लगता है यह बढिया है.’

जब सोनम को बताया गया कि ऐश्वर्या ने इसे लॉरेयाल का खास अधिकार बताया तो सोनम ने कहा, ‘.मुझे नहीं लगता कि उस दिन वह लॉरेयाल के लिए वॉक कर रही थीं. इस पर अमूल का विज्ञापन आया, लोग इस पर चर्चा कर रहे थे. मुझे लगता है कि 15वें साल में ऐसा करना बढिया था, मजेदार है. वह हर जगह ट्रेंड कर रही थीं.’

सोनम भी इस कॉस्मैटिक ब्रांड के चेहरों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह रंग पसंद आया और ऐश्वर्या ने इसे ‘एक आत्मविश्वास’ के साथ लगाया. जब सोनम से पूछा गया कि क्या वह ऐसा कोई शेड कभी लगाएंगी तो उन्होंने कहा, ‘मैं पहले पर्पल लिपस्टिक लगा चुकी हूं. मैंने एक शूट के लिए काले रंग की लिपस्टिक भी लगाई थी. लोगों ने मेरे बारे में बात नहीं की.’

रेड कारपेट पर सोनम ने साडी से प्रेरित एक लंबा सा सफेद गाउन पहना था. इसका भी काफी मजाक बना. इससे प्रभावित हुए बिना सोनम ने कहा, ‘एक या दो लोग थे, जिन्होंने ड्रेस का मजाक बनाया लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरा सबसे शानदार लुक था. मैं किसी भी चीज को दिल पर लेने में यकीन नहीं रखती. मैं अपने लिए तैयार होती हूं और खूबसूरत दिखती हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें