22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, अंदर ही अंदर किस चीज से लड़ रहे हैं सलमान खान ?

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वह जो कुछ भी अच्छा कर रहे होते हैं, उसका स्तर बढाने की लगातार कोशिश करते रहते हैं. सलमान ने यह भी कहा कि वह पीछे मुड़कर देखना पसंद नहीं करते. सलमान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में, एक संवाद है, जो कहता है कि कुश्ती एक […]

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वह जो कुछ भी अच्छा कर रहे होते हैं, उसका स्तर बढाने की लगातार कोशिश करते रहते हैं. सलमान ने यह भी कहा कि वह पीछे मुड़कर देखना पसंद नहीं करते. सलमान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में, एक संवाद है, जो कहता है कि कुश्ती एक खेल नहीं, आप उससे लड रहे हैं, जो आपके अंदर है.

जब उनसे पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज है, जिससे वह अपने असल जीवन में लड रहे हैं तो सलमान हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘आपको ये सवाल मिलते कहां से हैं? आप मुझे इतनी मुश्किल स्थिति में लाकर कैसे खड़ा कर सकते हैं? यह ठीक नहीं है. आप जानते हैं कि मैं अंदर किस चीज से लड रहा हूं, मुझे लगता है कि आप भी अपने भीतर उसी चीज से लड रहे हैं.’

कल शाम को ‘सुल्तान’ का ट्रेलर जारी होने के अवसर पर सलमान ने कहा, ‘‘मैं हर समय अपने आप से लड रहा हूं. मैं लगातार अपना स्तर थोडा और उपर उठाने की कोशिश करता हूं. यही एक चीज है, जिससे मैं लडता रहता हूं. मेरे पास पीछे देखने का समय नहीं है. मैं कोशिश करता हूं और छोटे-छोटे कदम उठाता हूं. मैंने जो कुछ भी गलत किया है, उसे मैं कम करने की कोशिश कर रहा हूं और जो कुछ भी अच्छा मैं कर रहा हूं, उसका स्तर मैं बढाने की कोशिश कर रहा हूं.’

फिल्म में सलमान ने एक हरियाणवी पहलवान ‘सुल्तान’ की भूमिका निभाई है. उन्होंने भाषा तो नहीं सीखी है लेकिन वहां का लहजा सीखने की कोशिश जरुर की है. उन्होंने कहा, ‘मैंने भाषा नहीं सीखी है. संवाद मिल जाते थे और मैं उन्हें दोहराता था. अनुष्का ने हरियाणवी सीखी है और बहुत अच्छी तरह से बोल लेती हैं.’ तभी अनुष्का ने बीच में टोकते हुए कहा, ‘हमने लहजा सही पकडा है. हमारे पास इसके लिए कोच था.’

‘सुल्तान’ के कुछ हिस्सों का फिल्मांकन असल जगहों पर हुआ है लेकिन सलमान के अनुसार, ऐसी जगहों पर शूटिंग बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘अगर चीजें नियंत्रण में हों तो वास्तविक स्थानों पर शूटिंग करने से अच्छा कुछ भी नहीं. लेकिन आज असली जगहों पर जाकर शूटिंग करना मुश्किल है क्योंकि जो भीड और पुलिस सुरक्षा वहां होती है, वह बहुत ज्यादा होती है. यह बहुत मुश्किल है. इसलिए हमने सेट पर शूटिंग की और कुछ शूटिंग असल स्थानों पर जाकर की.’

सलमान ने ट्रेन से जुडे दृश्य की शूटिंग हरियाणा में की और सुबह से लेकर शाम तक दौडने की वजह से उनके लिए यह काफी थकाउ था. उनके लिए सुल्तान का किरदार चुनौतीपूर्ण था.

सलमान ने कहा, ‘यह एक मुश्किल सफर था. जब मुझे इस किरदार के बारे में बताया गया तो मुझे लगा कि मैं इसे कर सकता हूं लेकिन जब मैंने इसे करना शुरु किया…निर्देशक सारे असली पहलवानों को लेकर मेरे सामने आ गए. यह बहुत मुश्किल था.’ वह सुल्तान को एक सरल सा इंसान बताते हैं, जिसकी कोई महत्वाकांक्षाएं नहीं हैं.

सलमान ने कहा, ‘सुल्तान एक खूबसूरत सी लडकी (अनुष्का) को देखता है और उसे पसंद करने लगता है. वह उससे शादी करना चाहता है. लेकिन चीजें सही दिशा में नहीं बढ पातीं। वह एक बेहद समझदार लडकी है. वह उसे बनाने, तोडने और फिर से बनाने के लिए जिम्मेदार है.’ सलमान ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी में गिरता है तो उसके लिए परिवार का सहयोग जरुरी हो जाता है.

आदित्य चोपडा द्वारा निर्मित और अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ‘सुल्तान’ जुलाई में ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें