बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच लगता है फिल्म का पहला गाना गाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह थोड़ा परेशान हैं क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने इस गाने को फिल्म में इस्तेमाल नहीं करने का फैसला कर लिया है.
अरिजीत सिंह ने फेसबुक पेज पर एक खुला पत्र लिखकर सलमान से गुजारिश की है कि वो उस गाने का फिल्म से न हटवायें. उन्होंने पत्र में लिखा,’ प्रिय सलमान आप से बात करने का यही आखिरी तरीका है. मैंने आपसे कॉल और मैसेज के माध्यम से यह बताने की कोशिश की कि मैंने आपकी बेइज्जती नहीं की. आपको गलतफहती हुई है. मैंने ऐसा कभी नहीं किया और उस रात जो हुआ वो समय गलत था.
‘मैं समझ गया आपको बेइज्जती महसूस हुई इसलिये उस बात के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. मैं और मेरा परिवार दोनों ही आपके बहुत बड़े फैन हैं. मैंने कई बार आपको बताने की कोशिश की, माफी मांगने की कोशिश की लेकिन आप नहीं समझे. मैंने आपको कई बार मैसेज भी भेजे आप भी जानते हैं.’
‘नीता जी के घर भी मैं सिर्फ आपसे माफी मांगने के लिए पहुंचा था लेकिन आप नहीं समझे. मुझे कोई परेशानी नहीं है मैं सबके सामने आपसे माफी मांग सकता हूं. लेकिन मेरी विनती है कि ‘सुल्तान’ के लिए मैंने जो गाना गाया है उसे फिल्म से ना हटवायें. अगर आप उस गाने को किसी और से गवाना चाहते हैं मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन गाये गाने का एक वर्जन भी फिल्म में रखा जाये.’
‘मैंने कई गाने गायें हैं सर, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी लाइब्रेरी में एक गाना वो भी हो जो मैंने आपके लिए गाया है. मैं ऐसा क्यों हूं मैं भी नहीं जानता. लेकिन मैं हमेशा भाईजान का फैन रहूंगा. आखिर में अरिजीत ने यह भी लिखा ‘जग घूम्या थारे जैसा ना कोई’ जिसका मतलब पूरी दुनियां घूम ली लेकिन आप जैसा कोई नहीं मिला.
लेकिन इस पत्र को कुछ ही घंटों में अरिजीत ने हटा दिया और एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा,’ मुझे उम्मीद है कि यह चिट्ठी किसी के जरिये उन्हें मिल जायेगी. मैं जानता हूं यह सबकुछ मुझ पर ही बैकफायर करेगा. प्रार्थनाएं.’
दरअसल खबरें आ रही थीं कि अरिजीत उनकी फिल्म में न गायें क्योंकि लगता है सलमान गिल्ड अवार्ड के दौरान हुए मजाक में हुए बहस को अभी तक भूले नहीं है. सलमान ने इस अवार्ड शो को होस्ट किया था और जब अरिजीत स्टेज पर अवार्ड लेने आये थे तो दोनों के बीच मजाक-मजाक में बहस हो गई थी.