मुंबई : अभिनेत्री कंगना रानौत ने आज मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि वो इरफान सर के साथ फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा कि " तनु वेड्स मनु रिटर्न्स " देखने के बाद इरफान ने कहा था कि मैं कंगना के साथ काम करना चाहती हूं , उस वक्त मुझे यह समझ में नहीं आया कि वो क्या कहना चाह रहे हैं लेकिन मैं अब चाहती हूं कि इरफानके साथ किसी भी फिल्म में छोटी भूमिका भी मिल जाये तो काम करना चाहूंगी "
गौरतलब है कि कंगना रानौत ने "तनु वेड्स मनु " , " तनु वेड्स मनु रिटर्न्स " में शानदार अभिनय किया था. इधर कुछ दिनों से कंगना रानौत , रितिक रौशन के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ चुका है कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. दरअसल सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब रितिक रोशन को एक ट्वीट में कंगना "सिली एक्स" कहा था. मीडिया ने कहा कि मैं बॉलीवुड में मैं मिसफिट हूं.
