बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और रणवीर सिंह की जोड़ी ‘धूम’ की चौथी सीरीज ‘धूम रीलोडेड: द चेस कंन्टीन्यूज़’ में नजर आ सकती है. फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि इस फिल्म में किसी युवा चेहरे को सामने लाये. जिसके लिए रणवीर को फिल्म में लेने की बात हो रही है.
वहीं सलमान को निगेटिव किरदार के लिए संपर्क किया गया है. अगर दोनों फिल्म के लिए हामी भरते हैं तो पहली बार सलमान किसी युवा चेहरे के साथ दिखाई देंगे. सलमान ने अभी तक किसी किसी युवा कलाकार के साथ काम नहीं किया है. चाहे वो सिद्धार्थ मल्होत्रा हो, वरुण धवन हो या फिर टाइगर श्रॉफ.
खबरें तो ऐसी भी आ रही है कि पिछली तीनों सीरीज में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नजर आये हैं लेकिन इस कड़ी में दोनों नहीं होंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो रणवीर ने कथित तौर पर फिल्म के लिए हां कर दी है.
रणवीर फिलहाल आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म ‘बेफ्रिके’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वे अभिनेत्री वाणी कपूर संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं.