बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि वो अपने माता-पिता से अलग रहने की योजना बना रही हैं. उनका कहना है कि वो अपने माता-पिता के बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा,’ माता-पिता से अलग होने की खबरें गलत है. मैं ऐसा कुछ भी नहीं सोच रही हूं. उनके बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकती. मुझे अपार्टमेंट मिला है लेकिन वहां मैंने उन सामानों को रखा है जो मेरे यहां वाले कमरे में नहीं आते. मैं वहां रहने नहीं जा रही हूं. मैं अपने माता-पिता के साथ रहकर बेहद खुश हूं.’
आपको बता दें श्रद्धा जानेमाने अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी हैं. श्रद्धा ने वर्ष 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के हिट होने के बाद श्रद्धा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के एक कई हिट फिल्में दी. उन्होंने ‘एक विलेन’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘हैदर’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
श्रद्धा की फिल्म ‘बागी’ हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में वे अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में एकसाथ नजर आ रही है.

