सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी गैंगस्टर फिल्म ‘कबाली’ अपने फैंस के बीच धमाल मचा रही है. फिल्म का टीजर 29 अप्रैल को जारी हुआ था और मात्र तीन दिनों में ही इसे 80 लाख बार देखा जा चुका है. रजनीकांत एकबार फिर अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. उनकी इंट्री बहुत ही शानदार लग रही है और उनके किरदार को कबाली नाम से परिचित कराया गया है.
रविवार को टीजर रिलीज होते ही ट्विटर पर #KabaliTeaser ट्रेंड करने लगा था. वहीं इस वीडियो के एक हिस्से में रजनीकांत से पूछा जाता है कि आप गैंगस्टर कैसे बनें. इसका वे कुछ जवाब नहीं देते और हंसते है. उनकी यह मुस्कुराहट फैंस को दीवाना करने के लिए काफी है.
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा,’ इसके पीछे कारण है कि रजनीकांत आखिर रजनीकांत क्यों हैं…शानदार.’ उन्होंने आगे कबाली को बाहुबली से बेहतर बताते हुए रजनीकांत की तारीफ की. आपको बता दें कि ‘बाहुबली’ देश-विदेशों में धमाकेदार कमाई कर चुकी है.
इस फिल्म में आपको एक सिंपल सी लड़की के किरदार में राधिका आप्टे की भी एक झलक नजर आयेंगी. फिल्म का निर्देशन पी रंजीत ने किया है और संगीत संतोष नारायण ने दी है.