फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने शाहरुख खान को लेकर कहा कि वे सलमान खान के हाथों वैसे ही स्टारडम गवां सकते हैं जैसे कमल हासन ने रजनीकांत के हाथों गंवाई है. उन्होंने शाहरुख को कमल हसन की गलतियों से सीख लेने को भी कहा.
हाल ही में शाहरुख की फिल्म ‘फैन’ रिलीज हुई है. उन्होंने लिखा,’ मेगास्टार शाहरुख खान एक आम फैन और बौना जैसे किरदार निभाकर वैसी ही गलती कर रहे हैं, जैसे कमल हासन ने रजनीकांत के हाथों अपनी शोहरत गंवा कर की थी. उम्मीद करता हूं कि शाहरुख गलत सलाह देनेवालों की बात नहीं सुनते होंगे.’
Kamal was as big a superstar as Rajnikant till he started doing dwarf,fat,tall etc nd as a fan I hope SRK doesn't listen to wrong advisers
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2016
Megastar SRK becoming ordinary fan,dwarf etc is as big a same blunder as what Kamal Hasan did to lose his stardom to Rajnikant(Salman Khan)
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2016
जल्द ही शाहरुख आनंद एल रॉय की आगामी फिल्म में एक बौने के किरदार में नजर आनेवाले हैं. उन्होंने शाहरुख पर हमला करते हुए उनके फिल्मों के चुनाव को लेकर भी कई सवाल किये. उन्होंने सलमान और आमिर खान के साथ भी तुलना की और कहा कि वे सिर्फ उन दोनों से लंबे हैं.
I call SRK as Megastar becos he neither has muscles of Salman nor workmanship of Aamir but yet he is taller than both by being just himself
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2016
Rajnikant is Rajnikant bcos he always himself and Kamal always trying to be someone else..I hope SRK will remain like himself like Salman
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2016
Kamal Hasan could have been a btr Rajnikant if he din't keep bcmng some1 else..so SRK should learn from Kamal's mistakes and just be Salman
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2016