बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘फैन’ ने तीन दिनों में लगभग 52.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म एक फैन और एक सुपरस्टार के बीच बुनी गई एक कहानी है. फिल्म ने रिलीज के दो दिन बाद ही 34.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
‘फैन’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 19.20 करोड़, शनिवार को 15.40 करोड़ और रविवार को 17.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह कुछ मिलाकर फिल्म ने अबतक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
#Fan biz fails to show major growth on Sunday… Fri 19.20 cr, Sat 15.40 cr, Sun 17.75 cr. Total: ₹ 52.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2016
इस साल रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ थी. जिसने पहले दिन 12.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब ‘फैन’ ने ‘एयरलिफ्ट’ को पीछे छोड़ दिया है.
आपको बता दें कि शाहरुख ने फिल्म में आर्यन खन्ना नामक एक सुपस्टार का किरदार निभाया है. साथ ही उन्होंने गौरव नामक एक साधारण व्यक्ति का भी किरदार निभाया है जो आर्यन खन्ना का बहुत बडा फैन है.