मुबंई : बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर हाल ही में खबरें आई थी कि उनका अभिनेता रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप हो गया है. वहीं कैटरीना बातचीत के दौरान रणबीर कपूर के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दिए और कहा कि एक पेशेवर के तौर पर वह अपने काम पर ध्यान दे रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक जीवन में होने के कारण आपके बारे में मीडिया में लिखा जाएगा. ऐसा मेरे साथ अपने करियर की शुरुआत से हुआ है.’ कैटरीना ने कहा, ‘‘हमें (मीडिया और फिल्म जगत) को एक दूसरे की जरुरत है, हम साथ काम करते हैं. मीडिया दर्शकों तक संदेश पहुंचाने में भी हमारी मदद करता है. यह हमारे काम का हिस्सा है. अच्छी बुरी दोनों चीजें हैं.’
रणबीर के साथ ब्रेक अप की खबरों के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं यहां एक पेशेवर के तौर पर आयी हूं… मैं अपने काम के सिलसिले में यहां हूं और एक महिला के तौर पर लोगों को इस बात का सम्मान करना चाहिए. मुझे यकीन है कि आप मेरे साथ सहमत होंगे.’
हाल ही में खबरें आई थी कि रणबीर अपने माता-पिता के फ्लैट में शिफ्ट हो गये हैं. वे कैटरीना के साथ पिछले काफी समय से एक फ्लैट में रह रहे थे. अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है या नहीं यह तो रणबीर-कैटरीना ही बेहतर जानते हैं क्योंकि दोनों ने इस मामले में अभी तक चुप्पी साध रखी हैं.