13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy B”Day: विवादों में भी घिर चुकी हैं श्रुति हासन, जानें 10 बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना 30वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. श्रुति के फैंस ट्विटर और फेसबुक के माध्‍यम से उन्‍हें बर्थडे विश कर रहे हैं. श्रुति ने अभिनय के साथ-साथ अपनी गायकी का जलवा भी इंडस्ट्री में बिखेरा है. श्रुति ने हिंदी के अलावा कई सुपरहिट तेलगु फिल्‍मों में भी काम किया है. जानें […]

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना 30वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. श्रुति के फैंस ट्विटर और फेसबुक के माध्‍यम से उन्‍हें बर्थडे विश कर रहे हैं. श्रुति ने अभिनय के साथ-साथ अपनी गायकी का जलवा भी इंडस्ट्री में बिखेरा है. श्रुति ने हिंदी के अलावा कई सुपरहिट तेलगु फिल्‍मों में भी काम किया है. जानें उनके बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

1. श्रुति हासन का जन्‍म 28 जनवरी 1986 को जन्‍म चेन्‍नई में हुआ था. उनके पिता कमल हासन और मां सारिका नामी फिल्‍मी सितारे हैं. श्रुति को बचपन से ही संगीत से खासा लगाव है.

2. स्‍कूली शिक्षा उन्‍होंने चेन्‍नई से पूरी की इसके बाद सेंट एंड्रयू कॉलेज मुबंई से उन्‍होंने मनोविज्ञान की पढ़ाई की. श्रुति ने कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टीट्यूट से संगीत की शिक्षा प्राप्‍त की थी.

3. श्रुति ने अपने अभिनय की शुरुआत कए बाल कलाकार के रुप में की थी. उन्‍होंने वर्ष 2000 में अपने पिता की फिल्‍म ‘हे राम’ में बतौर मेहमान भूमिका में नजर आई थी. इस फिल्‍म में वे गाती हुई नजर आई थी.

4. वर्ष 2009 में उन्‍होंने बॉलीवुड की फिल्‍म ‘लक’ से डेब्‍यू किया था. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट इमरान खान ने मुख्‍य भूमिका में नजर आये थे. उन्‍होंने इस फिल्‍म का टाईटल सॉन्‍ग ‘आजमा लक…’ गाया था.

5. वर्ष 2011 में श्रुति ने मधुर भंडारकर की फिल्‍म ‘दिल तो बच्‍चा है जी’ में काम किया था. फिल्‍म ने कमर्शियल रुप से सक्‍सेस की. इसके बाद वे प्रभुदेवा की फिल्‍म ‘रमैय्या वस्‍तावैंया’ में नजर आई थे. फिल्‍म के गानों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया लेकिन फिल्‍म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

6. श्रुति ने वर्ष 2012 में तेलगू फिल्‍म ‘गब्‍बर सिंह’ में काम किया था. फिल्‍म हिंदी फिल्‍म ‘दबंग’ की रीमेक थी. फिल्‍म में पवन कल्‍याण ने सलमान का रोल निभाया था और श्रुति ने सोनाक्षी सिन्‍हा का किरदार अदा किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी और इस फिल्‍म के बाद उन्‍हें कई फिल्‍मों के आफॅरर्स आने लग थे.

7. पिछले साल (2015) में श्रुति अभिनेता जॉन अब्राहम के आपोजिट फिल्‍म ‘वेलकम बैक’ में नजर आई थी. फिल्‍म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर भी मुख्‍य भूमिका में थे. श्रुति फिल्‍म ‘तेवर’ में एक आईटम सॉन्‍ग में अर्जुन कपूर के साथ नजर आई थी.

8. श्रुति की बहन अक्षरा हासन ने भी पिछले साल फिल्‍म ‘शमिताभ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन और धनुष ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

9. श्रुति इस साल जॉन अब्राहम के साथ फिल्‍म ‘रॉकी हैंडसम’ में नजर आयेंगी. इसके अलावा वे फिल्‍म ‘सिंघम 3’ में भी नजर आयेंगी.

10. श्रुति विवादों में उस समय आ गई थी जब एक तमिल फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सेट से उनकी कुछ बोल्‍ड तसवीरें लीक हो गई थी. इसके बाद वे गूगल में सबसे ज्‍यादा सर्च करनेवाली साऊथ इंडियन अभिनेत्री बन गई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel