13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले करन जौहर,” मजाक है ”Freedom of Speech”, देखें वीडियो

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशन करन जौहर ने एकबार फिर देश के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए अहिसष्‍णुता के मुद्दे के हवा दे दी है. उनका कहना है कि अभिव्‍यक्ति की आजादी भारत में एक मजाक है. करन जयपुर में चल रहे साहित्‍य सम्‍मेलन में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्‍होंने अपनी जीवनी ‘एन अनस्यूटेबल ब्वॉय’ […]

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशन करन जौहर ने एकबार फिर देश के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए अहिसष्‍णुता के मुद्दे के हवा दे दी है. उनका कहना है कि अभिव्‍यक्ति की आजादी भारत में एक मजाक है. करन जयपुर में चल रहे साहित्‍य सम्‍मेलन में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्‍होंने अपनी जीवनी ‘एन अनस्यूटेबल ब्वॉय’ के बारे लेखिका शोभा डे और पूनम सक्‍सेना से बात की.

करन ने कहा,’ भारत में मन की बात कहना बेहद मुश्किल है. मुझे लगता है हमेशा कोई न कोई लीगल नोटिस मेरा पीछा कर रहा है. मैं एक फिल्‍म निर्माता हूं, जब भी मैं कोई फिल्‍म बनाता हूं तो मुझे डर लगता है कि कोई मेरे खिलाफ किसी बात से नाराज होकर लीगल नोटिस न जारी कर दे. यह सब कहने के बाद अब मैं एक एफआईआर किंग हूं.’

आपको बता दें कि असहिष्णुता का मुद्दा यूपी के दादरी में अखलाक की हत्या के बाद शुरू हुई थी. कुछ लोगों ने अखलाक के घर में गोमांस रखने के शक में पीट-पीट कर उसकी हत्‍या कर दी थी. इसके विरोध में देश भर के कई सम्‍मानित लोगों ने ‘अवॉर्ड वापसी’ की शुरूआत हुई. बॉलीवुड के कई सितारें भी इस बहस में शामिल हुए. हाल ही में आमिर खान और शाहरुख खान के असहिष्‍णुता वाले बयान पर खूब बवाल मचा था. शाहरुख की फिल्‍म ‘दिलवाले’ पर भी इसका असर देखने को मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें