कोलकाता : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की शूटिंग के दौरान भावुक हो गये थे. यह फिल्म 1990 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में रह रहे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकाले जाने की वास्तविक कहानी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय के अलावा निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं.
अक्षय ने कहा, ‘यह मेरे साथ हुआ. एक बार मैं भावुक हो गया था. मुझे लगता है कि यह किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ हो सकता है जो लोगों और देश की परवाह करता है क्योंकि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसने अपने देश की परवाह की और बहुत हद तक बलिदान दिया. मुझे लगता है जब लोग इसे देखेंगे तो वे भी यह महसूस करेंगे.’
22 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म के बारे में अक्षय ने कहा कि यह युद्ध पर आधारित फिल्म नहीं है. अभिनेता ने कहा, ‘यह युद्ध पर आधारित एक फिल्म नहीं है और यह विध्वंस पर भी आधारित फिल्म नहीं है. यह सिर्फ एक कहानी है कि युद्ध प्रभावित क्षेत्र से लोगों को कैसे बचाया गया था.’
अक्षय ने कहा कि वास्तवविक जीवन के हीरो पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. अभिनेता ने कहा, ‘उन पर किसी का ध्यान नहीं गया. बहुत सारे लोग उनके बारे में नहीं जानते हैं. उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ लोग उन्हें पहचान जाएंगे.’