7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍‍मदिन विशेष: ”मस्‍तानी” दीपिका के बारे में जानें 10 दिलचस्‍प बातें

‘डिंपल गर्ल’ दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने अपने अभिनय के दम पर आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में खुद को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की सूची में शामिल किया है. उनका जन्‍म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में 5 जनवरी 1986 को हुआ था. उन्‍होंने अपनी करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी और बाद में शाहरुख खान […]

‘डिंपल गर्ल’ दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने अपने अभिनय के दम पर आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में खुद को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की सूची में शामिल किया है. उनका जन्‍म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में 5 जनवरी 1986 को हुआ था. उन्‍होंने अपनी करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी और बाद में शाहरुख खान के साथ फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उनका शांतिप्रिया नामक किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया. उन्‍होंने बड़े पर्दे पर किसिंग सीन भी दिये और अपने ग्‍लैमरस अंदाज से करोड़ों दिलों की धड़कन बन गई. जानें उनके बारे में कुछ खास बातें…

1. दीपिका बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. बेंगलुरू में पली-बढ़ी दीपिका की मातृभाषा कोंकणी है. दीपिका ने किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बैडमिंटन खेला था लेकिन बाद में उन्‍होंने मॉडलिंग को अपना करियर चुना.

2. फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ में उन्‍होंने शाहरुख खान के साथ काम किया. इस फिल्‍म में उनकी खूबसूरती, उनकी शानदार अदाकारी का जादू चल गया और वो एक अभिनेत्री के तौर पर इंडस्‍ट्री में शामिल हो गई. इस फिल्म के साथ उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन प्राप्त हुआ.

3. दीपिका एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो किरदार में घुसकर अपने अभिनय के दम पर उस किरदार को पर्दे पर जीवंत करती है. उन्‍होंने अभी तक कई हिट फिल्‍में दी हैं जो 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर चुकी है.

4. उनकी सुपरहिट फिल्‍मों में ‘ओम शांति ओम’, ‘कॉकटेल’, ‘फाईडिंग फैनी’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘रामलीला’, ‘बचना ए हसीनों’, ‘रेस 2’, ‘दम मारो दम’, ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’, ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ जैसी फिल्‍में शामिल है. इन फिल्मों में दीपिका ने सादगीपूर्ण किरदारों से लेकर ग्‍लैमरस किरदार निभाये.

5. दीपिका ने कई फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड किरदारों से भी दर्शकों को हैरान किया. उन्‍होंने पिछले साल रिलीज हुई फिल्‍म ‘तमाशा’ में रणबीर कपूर संग किस सीन किया था. ‘रामलीला’ में भी उन्‍होंने रणवीर सिंह के साथ किस सीन किया था. इसके अलावा ‘फाईडिंग फैनी’, ‘लव आज कल’ में भी उन्‍होंने किसिंग सीन दिया है.

6. दीपिका अपने अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में आई. पहले वे अभिनेता रणबीर कपूर के साथ डेटिंग को लेकर चर्चे में आई. मीडिया में कई बार खबरें आई कि दोनों को कई मौकों पर एकसाथ देखा गया है. लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच दूरियां आ गई और दोनों एकदूसरे से अलग हो गये. फिलहाल रणबीर अभिनेत्री कैटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं.

7. फिलहाल दीपिका अभिनेता रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. दोनों ने संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘रामलीला’ में साथ काम किया था. इस फिल्‍म के बाद ही दोनों चर्चा में आये थे. दोनों को कई समारोहों में साथ-साथ देखा गया. हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने कुछ कहा नहीं है. दोनों ने फिर भंसाली की ही फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में काम किया है. दोनों की शानदार कैमेस्‍ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

8. दीपिका ने कभी भी अपने करियर के साथ कोई समझौता नहीं किया. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में वे एक योद्धा के किरदार में नजर आई हैं. उनका तलवारबाजी और घुड़सवारी ने दर्शकों को जरूर सिनेमाघरों की ओर खींचा है. इस फिल्‍म के बारे में दीपिका का कहना था कि इस फिल्‍म में उनका किरदार बेहद चैलेजिंग भरा था.

9. दीपिका ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई पुरस्कार अपने नाम किये. वे दो बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार जीत चुकीं हैं. इसके अलावा सबसे पसंदीदा सबसे पसंदीदा नयी हीरोइन (ओम शांति ओम) इनमें सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला का किरदार, सर्वश्रेष्ठ नवांगतुक पुरस्कार (महिला), सफल भूमिका (महिला), ग्लेम नवोदित कलाकार (महिला) जैसी श्रेणियों के पुरस्कार शामिल हैं.

10. ‘ओम शांति ओम’ में ‘शांतिप्रिया’ से लेकर ‘बाजीराव मस्‍तानी’ के ‘मस्‍तानी’ तक के किरदार दीपिका ने बखूबी पर्दे पर जीया. उन्‍होंने अ‍भी तक महानायक अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, सैफ अली खान जैसे कई सुपरस्‍टार्स के साथ काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें