बॉलीवुड में नये चेहरों को लॉन्च करने की बात हो तो सलमान खान का नाम जुबान पर आ ही जाता है. हाल ही में सलमान ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को लॉन्च किया था. अब वे अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाईगर को लॉन्च करनेवाले हैं.
सलमान ने टाईगर को अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ का सहायक निर्देशक बना दिया है. इससे टाईगर फिल्म बनाने की बारीकियों को सीख पायेंगे और फिल्मों में काम करने में उन्हें आसानी होगी. खबरें तो यह भी आ रही है कि सलमान जल्द ही अपने बहनोई आयुष शर्मा को भी बॉलीवुड में डेब्यू करवा सकते हैं.
आयुष सलमान की बहन अर्पिता खान के पति है. दोनों की शादी पिछले साल हुई थी. वहीं अर्पिता और आयुष फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के दौरान सलमान के साथ कश्मीर में थे. सूरज और आथिया सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ में नजर आये थे. फिल्म ने अच्डी कमाई की थी और इस फिल्म में सलमान द्वारा गाया गाना ‘मैं तेरा हीरो’ खासा चर्चित हुआ था.