19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड ने कहा,” Happy BirthDay Salman Khan”

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के 50वें जन्मदिन पर फिल्म जगत की हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके शांतिपूर्ण एवं लंबी आयु की कामना की. अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज, सोनाक्षी सिन्‍हा, सोनम कपूर और अनिल कपूर जैसे कई बॉलीवुड स्‍टार्स ने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी. वहीं सलमान ने ‘बिग बॉस 9’ के प्रतिभागियों […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के 50वें जन्मदिन पर फिल्म जगत की हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके शांतिपूर्ण एवं लंबी आयु की कामना की. अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज, सोनाक्षी सिन्‍हा, सोनम कपूर और अनिल कपूर जैसे कई बॉलीवुड स्‍टार्स ने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी. वहीं सलमान ने ‘बिग बॉस 9’ के प्रतिभागियों के साथ जन्‍मदिन बनाया.

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सलमान की तरह के व्यक्ति को उपहार जैसी भौतिक चीजों से खुशी नहीं होती.’ ‘किक’ फिल्म में सलमान के साथ काम करने वाली अभिनेत्री ने कहा, ‘वह सीधे सादे इंसान हैं और वास्तविक चीजों की प्रशंसा करते हैं. यह वास्तविक एवं अर्थपूर्ण होना चाहिए भले ही यह किताब हो या ड्राइंग पेंसिल. इन चीजों की वह काफी प्रशंसा करते हैं.’

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा, ‘वह अच्छे इंसान हैं. मैं उनकी शांति, खुशी और अच्छी जिंदगी की कामना करती हूं.’ सोनाक्षी सिन्हा के लिए सलमान काम के मामले में प्रेरणा के स्रोत हैं. सोनाक्षी ने कहा, ‘उस व्यक्ति के लिए मैं क्या दुआ करुं जिसके पास सब कुछ है. 50 की उम्र में भी वह प्रेरणा के स्रोत हैं, वह उसी तरह काम कर रहे हैं जैसे 25 वर्ष की उम्र में कर रहे थे. यह हमारी पीढी के लिए प्रेरणास्पद है.’

अभिनेत्री सनी लियोनी ने कहा, ‘सलमान लोगों के लिए अद्भुत काम करते हैं. यह काफी मदद करते हैं. मैं उनकी बडी प्रशंसक हूं. वह इंडस्टरी के पहले लोगों में थे जिन्होंने मेरा भारत में स्वागत किया. इस तरह से मेरे दिल में उनकी खास जगह है.’ अभिनेता अनिल कपूर ने सलमान के लिए खुशी और लंबी जिंदगी की कामना की.

अनिल ने कहा, ‘वह सौ वर्षों तक जीएं और हमारा मनोरंजन करते रहें.’ फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान के साथ काम करने वाली अनिल की बेटी उन्हें सबसे सुंदर इंसान बताती हैं. सोनम ने कहा, ‘वह ऐसस (50 वर्ष के) नहीं दिखते. वह 27 वर्ष के लगते हैं. वह काफी सुंदर व्यक्ति हैं.’ फिल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेता सूरज पंचोली और निखिल आडवाणी ने भी सलमान को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीटर के जरिए ‘बजरंगी भाईजान’ को उनके 50वें जन्मदिन की बधाई दी.

लता मंगेशकर ने लिखा, ‘नमस्कार. मैं बीइंग सलमान खान को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई देती हूं।’ गायिक ने सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘मेरे रंग में रंगने वाली’ का लिंक भी ट्वीट किया. सलमान ने पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर परिवार और दोस्तों संग जन्मदिन मनाया.

जन्मदिन समारोह में उनके पिता और लेखक सलीम खान, मां सलमा, हेलेन, भाई सोहैल और अरबाज खान, बहन अलवीरा और अर्पिता मौजूद थीं. उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने फार्म हाउस के अंदर सजावट की तस्वीरें साझा कीं. सलमान ने इस अवसर पर एक बडा चॉकलेट केक भी काटा जहां उनकी बहनें और मां उनके पास खडी थीं.

सलमान की भाभी मलाइका अरोडा खान, उनके रिश्तेदार अमृता अरोडा, तब्बू, निर्देशक फराह खान, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, रितेश जिनेलिया देशमुख, नीलम और समीर सोनी, अमीशा पटेल, गायक मीका सिंह, नील नितिन मुकेश, करिश्मा कपूर, गायक अरमान मलिक, मल्लिका शेरावत, मॉडल अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मौजूद रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel