13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें कितनी बार टूट चुका है सलमान का दिल

मुंबई: सलमान खान ने अपनी जिंदगी के 50 साल पूरे कर लिए. इस दौरान उन्हें कई उतार-चढाव देखने को मिले. हिट एंड रन मामले पर वह अब भी परेशान हैं लेकिन बीती रात उन्होंने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद उनके परिवार के सिर से […]

मुंबई: सलमान खान ने अपनी जिंदगी के 50 साल पूरे कर लिए. इस दौरान उन्हें कई उतार-चढाव देखने को मिले. हिट एंड रन मामले पर वह अब भी परेशान हैं लेकिन बीती रात उन्होंने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद उनके परिवार के सिर से बोझ उतर गया. आगे सरकार यदि इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी तो मैं भी वहां अपना पक्ष रखूंगा आखिर जीवन संघर्ष का नाम है. सलमान खान काले हिरण के मामले में भी आरोपी हैं. इन सबके अलावा सलमान अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहते हैं. 50 वें बसंत में कदम रखने के बाद भी वह बॉलीवुड में मोस्ट फेमस बैचलर हैं. उनका नाम कई फेमस महिलाओं से जुडा लेकिन उन्होंने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा.

संगीता और सलमान

सलमान खान के परिवार के साथ संगीता बिजलानी के काफी अच्छे ताल्लुक हैं. सल्लू परिवार के हर समारोह में संगीता बिजलानी जरुर शामिल होतीं हैं. सलमान से प्यार में मिले धोखे के बाद संगीता की मुलाकात क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन से हुई थी. सालों तक कप्तान के रोल में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन भी बॉलीवुड की चमक से दूर नहीं रहे. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल संगीता बिजलानी से उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा.

सलमान और ऐश्‍वर्या

सलमान खान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी शायद ही कोई भूल पायेगा. दोनों ने काफी दिनों तक एक दूसरे के साथ बिताया. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था लेकिन उसके बाद धीरे धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. ऐश्वर्या राय और सलमान के अलग होने की मुख्य वजह सलमान खान का गुस्सा बताया जाता है. वे कई बार नशे में ऐश्वर्या के घर तक पहुंच गये थे. ऐश्वर्या का करियर शुरुआत दौर में कुछ खास नहीं चला था. लेकिन फिल्म हम दिल दे चुके सनम ने उन्हें उस ऊंचाई पर पहुंचा दिया जहां पर जाने के सपने हर एक स्टार देखता है. सलमान खान का साथ पाते ही ऐश्वर्या बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस बन गयीं. लेकिन इस जोड़ी को लोगों की ऐसी नज़र लगी कि कुछ ही समय बाद दोनों एक दूसरे से कट से गये.

सलमान और कैटरीना

कैटरीना ने सलमान खान के जीवन में तब कदम रखा जब वे ऐश्वर्या राय से संबंध टूटने पर देवदास बने हुए थे. दोनों की दोस्ती हुई. धीरे-धीरे बॉलीवुड में कैटरीना को सलमान की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचाने जाना लगा. कैटरीना और सलमान अपनी निजी जिंदगी की चर्चा कभी नहीं करते लेकिन एक-दूसरे के प्रति दोनों का व्यवहार इस बात की ओर इशारा करने लगा कि वे एक-दूसरे को पसंद करते हैं. दोनों के बीच उम्र का लंबा फासला था, लेकिन कैटरीना को इस पर कोई एतराज नहीं था. सलमान के परिवार में भी कैटरीना को सभी पसंद करते थे लेकिन जाने क्यों दोंनो के बीच दूरियां बढ़ती गईं और फिर चर्चा का बाजार खत्म हो गया. कैटरीना का नाम उसके बाद रणवीर कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा.

सलमान खान और सोमी अली

सलमान खान का नाम कभी अभिनेत्री सोमी अली के साथ भी जोड़ा जाता था. दोनों का प्यार परवान चढ़ता इससे पहले ही सल्लू के जीवन के ऐश्वर्या राय की इंट्री हो गई. एक साक्षात्कार में सोमी अली कह भी चुकीं हैं कि वे और सलमान खान एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. उनका प्यार परवान नहीं चढ पाया क्योंकि पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय उस दौरान मेरे और सलमान खान के बीच आ गई थी. मेरा और सलमान खान का ब्रेकअप ऐश्वर्या राय के आने से ही हुआ था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel