मुबंई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘शिवाय’ का फर्स्टलुक रिलीज हो गया है. इस तस्वीर में वे एक ऊंची पहाड़ी पर क्लिफ से लटके हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को अजय देवगन खुद डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से नयी अभिनेत्री सायशा सैगल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. फिलहाल उनके किरदार का खुलासा नहीं गया है.
‘शिवाय’ की यह पहली तस्वीर दर्शकों को रोमांचिक कर सकती है. यह फिल्म वर्ष 2016 में फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से भिड़ती नजर आयेगी. अजय और करण दोनों ही फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में हैं.
Trying to overcome my fear of heights, do you guys think this will help?? pic.twitter.com/gSGJNuD73V
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 26, 2015
इससे पहले ‘शिवाय’ का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें अजय के पीठ पर बना टैटू सामने आया था. इससे पहले अजय फिल्म ‘दृश्यम’ में नजर आये थे जिसमें उन्होंने एक सीरीयस किरदार निभाया था.