11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B”DAY : बॉलीवुड के ”झक्‍कास” अनिल कपूर के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें

बॉलीवुड के ‘झक्‍कास’ अभिनेता अनिल कपूर आज अपना 58वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. हिंदी सिने जगत में उनका नाम ऐसे अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्‍होंने अपने तीन दशक के करियर में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उन्‍होंने रात 12 बजे अपना जन्‍मदिन […]

बॉलीवुड के ‘झक्‍कास’ अभिनेता अनिल कपूर आज अपना 58वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. हिंदी सिने जगत में उनका नाम ऐसे अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्‍होंने अपने तीन दशक के करियर में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उन्‍होंने रात 12 बजे अपना जन्‍मदिन मनाया जिसकी कुछ तस्‍वीरें उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर की. जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातें…

1. अनिल कपूर का जन्‍म 24 दिसंबर 1956 को फिल्म निर्माता सुरेन्द्र कपूर के घर हुआ था. उनके बड़े भाई बोनी कपूर एक प्रसिद्द निर्माता हैं और उनके छोटे भाई संजय कपूर भी एक अभिनेता हैं.

2. उन्‍होंने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1979 में उमेश मेहरा की फिल्‍म ‘हमारे तुम्‍हारे’ एक सहायक अभिनेता के तौर पर की थी.

3. इसके बाद भी उन्‍होंने ‘हम पांच’ और ‘शक्ति’ जैसी फिल्‍मों में काम किया फिर अनिल कपूर ने साऊथ इंडियन फिल्‍मों की ओर रुख किया. इसके बाद उन्‍हें एक बड़ा मौका‍ मिला और उन्‍होंने यश चोपड़ा की फिल्‍म ‘मशाल’ में काम किया. इस फिल्‍म में उन्‍होंने दिलीप कुमार के साथ काम किया था.

4. वर्ष 1984 में उन्‍होंने सुनीता कपूर से शादी की. उनके तीन बच्‍चे हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर एक जानीमानी अभिनेत्री हैं बेटी रिहा कपूर प्रोड्यूसर और एक फैशन डिजायनर हैं वहीं बेटा हर्षवर्धन जल्द ही डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जया’ में नजर आनेवाले हैं.

5. उन्‍होंने कई हिट फिल्‍मों में काम किया जिसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बेटा’, ‘तेजाब’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘वेलकम’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘त्रिमूर्ति’ और ‘शूट आउट एट वडाला’ शामिल है.

6. उनकी जोड़ी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ खासा पसंद की गई. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने फिल्‍म ‘परिंदे’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘जीवन एक संघर्ष’, ‘जमाई राजा’, ‘खेल’ और ‘बेटा’ फिल्‍मों में काम किया था.

7. माधुरी के अलावा उनकी जोडी श्रीदेवी के साथ भी सराही गई. श्रीदेवी संग उन्‍होंने फिल्‍म ‘मि. इंडिया’, ‘राम अवतार’, ‘लम्हे’, ‘रूप की रानी चोरो का राजा’, ‘हीर रांझा’, ‘लाडला’, ‘मिस्टर बेचारा’ और ‘जुदाई’ जैसी फिल्‍मों में काम किया.

8. वर्ष 2001 में अनिल कपूर को फिल्‍म ‘पुकार’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था. हाल ही में वे फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उनकी एक्टिंग की खासा तारीफ हुई थी. उनके अलावा कई और जानेमाने स्‍टार्स इस फिल्‍म का हिस्‍सा थे.

9. 2013 में अनिल कपूर ने सीरियल 24 के जरिये छोटे पर्दे का भी रुख किया. उन्‍होंने अभी तक लगभग 125 फिल्‍मों में काम किया है.

10. अनिल कपूर को अब तक चार बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानितकिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें