मुम्बई : सुपरस्टार शाहरुख खान ‘किंग ऑफ रोमांस’ के उपनाम को अजीब मानते हैं. शाहरुख का कहना है कि उनका सबसे छोटा बेटा अबराम उनका लवगुरु है. 50 वर्षीय ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ अभिनेता महसूस करते हैं कि छोटे बच्चे का प्यार बहुत ही वास्तविक होता है. शाहरुख जल्द ही आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में एकबार फिर रोमांटिक अंदाज में नजर आनेवाले हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं इस उपनाम को विचित्र मानता हूं. मेरी फिल्मों की वजह से, जहां मैं प्यार के बारे में अच्छी बातें करता हूं, लोग मेरे बारे में उसतरह सोचते हैं. व्यक्तिगत रुप से यदि आप मुझे जानते हैं तो शायद मैं प्रेमी टाईप जैसा न निकलूं.’ जब उनसे पूछा गया कि वह किसे लवगुरु समझते हैं, अभिनेता ने कहा, ‘मैंने कभी सोचा कि कौन अगला गुरु है, शायद मैं यह सोचने की उम्र पार कर गया, ‘कौन मेरा अगला लव गुरु होगा.’
फिल्म ‘दिलवाले’ में उनके साथ नजर आने वालीं अभिनेत्री काजोल ने कहा, ‘आपका लवगुरु अबराम है.’ इस पर शाहरुख ने कहा, ‘अच्छा, मेरा लव गुरु अबराम है. मैं उसके पदचिह्नों पर चलूंगा और वह जो करेगा, करुंगा.’ ‘दिलवाले’ में शाहरुख के अलावा काजोल, कृति शैनन और वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं.
उन्होंने कहा, ‘लेकिन हां, वह वाकई बहुत ही प्यारा है. मैं सोचता हूं कि पशु भी बहुत अच्छे लवगुरु हैं. बच्चे और पशु आपको बिना शर्त प्यार करते हैं…… छोटे बच्चे बहुत प्यारे होते हैं. उनका प्यार विशुद्ध होता है.’ शाहरुख ने कहा कि अबराम और बेटी सुहाना ने ‘दिलवाले’ के असंपादित अंश देखे हैं और उन्हें यह बडा अच्छा लगा. ‘दिलवाले’ फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.