नयी दिल्ली : अभिनेत्री नंदिता दास का मानना है कि बॉलीवुड में लोग कुछ खास विषयों पर राय व्यक्त करने से संकोच करते हैं जबकि हॉलीवुड की हस्तियां एक ही सांस में अपनी फिल्मों और विभिन्न मुद्दों के बारे में बात करती हैं.
उन्होंने ‘विश्व में महिलाएं’ विषयक सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि हमारे उद्योग के लिए वाकई यह दयनीय स्थिति है कि ज्यादातर लोग यह सोचकर चीजों के बारे में बात नहीं करते कि इससे उनका करियर चौपट हो सकता है या वे राजनीतिक नहीं बनना चाहते हैं. हॉलीवुड में लोग एक ही सांस में पेरिस बम हमले और अपनी फिल्म के बारे में बात करते हैं. यह वाकई सराहनीय है.” नंदिता (46) ने कहा कि फिल्मोद्योग में लोग उन्हें अदाकारा से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता मानते हैं.