बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. हाल ही में सलमान ने दीवाली मुबंई के स्लम धारावी बैंड ‘धारावी रॉक्स’ के गरीब बच्चों के साथ मनाई. सलमान बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आये और उनके गानों पर थिरकते भी नजर आये. सलमान ने इन बच्चों के साथ रोशनी के त्योहार दीवाली को सेलीब्रेट किया.
आपको बता दें कि ये बच्चे वेस्ट मेटीरियल जैसे बाल्टी, पुराने टीन, और लकड़ी के साथ म्यूजिक क्रिएट करते हैं. खबरों के अनुसार सलमान को पटाखे पसंद नहीं है इसलिये उन्होंने इन बच्चों के साथ दीवानी मनाने के बारे में सोचा. उनका कहना है कि,’ यह दीवाल मनाने का एक अच्छा तरीका है. इस टैलेंटिड बच्चों के साथ मिलकर मैं बहुत खुश हूं.’
सलमान ने बच्चों के साथ मिठाई और खाना भी खाया. सलमान बच्चों के साथ बेहद खुश नजर आये और बच्चों के म्यूजिक की बीट सुनकर झूमते भी दिखाई दिये. सलमान के साथ-साथ इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम भी नजर आई. फिल्म में सलमान के आपोजिट सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.